• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वसुधा केंद्र से फर्जी तरीके से रुपया निकासी करते फ्रॉड गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Nov 16, 2023

राज – 7903735887 

हिलसा थाना की पुलिस ने योगीपुर के वसुधा केंद्र में कार्रवाई कर एक फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फ्रॉड पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी रामबाबु यादव का पुत्र दीपक कुमार है। आरोपी के पास से 10 हजार नगदी, दूसरे का फर्जी बायोमैट्रिक क्लोन, फर्जी तरीके से बना तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फ्रॉड, वसुधा केंद्र से फर्जी तरीके से 10 हजार रुपए की निकासी किया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध की तलाशी ली। उसके पास से दूसरे का फर्जी बायोमैट्रिक क्लोन व अन्य आपतिजनक सामान बरामद हुआ। जिसके बाद फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया गया।। छापेमारी में थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, दारोगा रजनीश कुमार, प्रभुनाथ राम समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।