• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चांदी की ईंट-सिक्का व जेवर-नगदी संग दो गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Nov 9, 2023

सूरज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों के पास से 3.8 किलोग्राम की चांदी की ईंट, 25 पीसी चांदी का सिक्का, 18 पीस पायल व 21500 नगदी बरामद किया था। बाइक सवार चांदी का कागजात उपलब्ध नहीं कर सका। जांचाेपरांत पुलिस ने चांदी व अन्य सामानों को अवैध मानते हुए उसे जब्त कर, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के महल्लापर गांव निवासी अजय प्रसाद स्वर्णकार का पुत्र आदित्य कुमार और पटना जिला के सम्पतचक निवासी सुभाष कुमार साह का पुत्र संतोष कुमार।

नवादा से बरबीघा ले जा रहा था अवैध चांदी

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि लहेरी पुलिस थाना के पास देर शाम वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान नवादा की ओर से आ रहा एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख फरार होने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया
युवक के पास एक था। जिससे चांदी की ईंट, सिक्का, पायल व नगदी बरामद हुआ। पर्याप्त समय देने के बाद भी युवक चांदी का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिससे जब्त चांदी अवैध पाया गया। दोनों नवादा से चांदी लेकर बरबीघा जा रहा था। दोनों युवक को गिरफ्तार कर उन पर सुसंगत धारा के तहत के केस दर्ज किया गया है। जब्त बाइक की भी जांच की जा रही है।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार कुमार, दारोगा विकास कुमार, जमादार अकबर अंसारी समेत अन्य कर्मी शामिल थे।