• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 50 प्रशिक्षु दारोगा इधर-से-उधर, जाने कारण…

ByReporter Pranay Raj

Nov 9, 2023

राज – 7903735887 

एसपी अशेाक मिश्रा के आदेश पर जिले के विभिन्न थानों में तैनात 2019 बैच के 50 प्रशिक्षु दारोगा को इधर से उधर किया गया है। चर्चा है दीवाली और छठ पूजा में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशिक्षुओं का तबादल हुआ। एसपी ने बताया कि व्यावहारिक प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न थानों में भेजा गया है।

किनकी तैनाती हुई कहां:
हरनौत-मौसमी कुमारी, दीपा कुमारी, दीपक कुमार पुरी, ऋषिकेश कुमार
हिलसा-अपूर्वा सिंह, दीपक कुमार, तरुण कुमार, शिल्पी राणा
बिहार-लक्ष्मी भारती, धर्मेन्द्र कुमार, सुशील कुमार पासवान, तौकीर खां, गौरव कुमार सिंह
दीपनगर-रविराज सिंह, आभा कुमारी, प्रिया कुमारी, नितेश कुमार साह
सोहसराय-अलीम अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, अंशु माला
रहुई-राजकुमार चौधरी, शशिरंजन कुमार मिश्रा
सिलाव-आदित्य कुमार, अनुराधा कुमारी
अस्थावां-परंतु कुमार यादव, रंधीर कुमार
सरमेरा-संध्या कुमारी, ऋतु रंजन
चंडी-ब्यूटी कुमारी, अजीत कुमार गुप्ता, श्वेता कुमारी
मानपुर-संतोष कुमार सुमन
नूरसराय-नेहा कुमारी, संजीव कुमार, कृष्ण कन्हैया
लहेरी-निशा भारती, रणधीर कुमार, सर्वेश कुमार, संतोष कुमार सिंह
इसलामपुर-काजल कुमारी, रवि कुमार, हरिनंदन कुमार, खुर्शीद अंसारी
राजगीर-काजल कुमारी, देवकांत कुमार, आशीष मणी, सौरव कुमार
एकंगरसराय-चंदा कुमारी, कंचन कुमारी, कुंदन कुमार