• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तीन लुटेरा हुआ गिरफ्तार, जाने की थी लूट…

ByReporter Pranay Raj

Nov 3, 2023

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना पुलिस ने गल्ला दुकान में हुई लूट के खुलासा का दावा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पीसीपी कॉलेज के पास 30 अक्टूबर को बदमाशों ने अनिल कुमार के गल्ला दुकान में हथियार के बल पर 25 हजार नगदी, सोने की दो अंगूठी और चेन की लूट की थी। गिरफ्तार लुटेरों में हिलसा के लोहंडा निवासी हरमुन पासवान का पुत्र सोनू कुमार उर्फ सोनू कालिया उर्फ कौशलेंद्र कुमार उर्फ आर्यन, सोहसराय के बसार बिगहा निवासी मो. खुर्शीद आलम का पुत्र अजहर अनवर और नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव निवासी मुकेश कुमार का पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ राधे शामिल है।

बदमाशों के पास से लूट का 11200 नगदी, पांच मोबाइल जिसमें दो लूट का, घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक बरामद हुआ।
डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि फुटेज में बदमाशों की बाइक नम्बर कैद हो गई थी। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस लुटेरों तक पहुंची। घटना में कुल पांच बदमाशों की संलिप्त सामने आई। फरार दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है।

छापेमारी टीम में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा संजीव कुमार, जवाहर प्रसाद, डीआईयू के पदाधिकारी व अन्य कर्मी शामिल थे।