• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे नालंदा कहा बिहार में माफिया चला रही सरकार

ByReporter Pranay Raj

Oct 31, 2023

राज – 7903735887 

मंगलवार  की देर शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा रहुईं प्रखंड के मोरा तालाब गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गोली मार कर हत्या किए गए होटल संचालक सुनील सिंह के आश्रितों से मुलाकात कर ढाढस बढ़ाया ।

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंगलवार को नीतीश कुमार नालंदा जिले में होते हुए भी पीड़ित परिवार का आंसू पोछने तक नहीं आए। अपराधियों को नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए पूरे बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। सीएम नीतीश कुमार से जब गृह जिला नहीं संभाल रहा तो उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध रोकने में पूरी तरह अक्षम है इसलिए नालंदा को अपराधियों के हवाले कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा की पटना में बालू माफियाओं के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बावजूद सरकार अभी तक चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार की सरकार माफियाओं की सरकार बनकर रह गई है। तभी तो भू माफियाओं बालू माफियाओं को सरकार का खुलकर संरक्षण मिल रहा है। बिहार में यह सरकार शासन सुशासन के लिए नहीं बल्कि कुशासन और दुशासन की जमात बैठी है।