• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लॉक डाउन पर ट्रैफिक पुलिस भी सख्त, सड़को पर निकलने से पूर्व हो जाए सचेत…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

लॉक डाउन के दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने भी इस पर सख्ती लागू कर दी। ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह, यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव सड़क पर उतरकर अनावश्यक वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते दिखे । डीएसपी बताया कि सरकार के आदेश के बाद भी अनावश्यक लोग सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों को नियम के तहत फाइन किया जा रहा है । ताकि लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें।

अभी भी लोग लॉकडाउन का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं।बिना काम के सड़कों पर इधर-उधर घूम रहे हैं। इसी के तहत बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर वाहन चालकों का चालान काटा गया। 21 बाइक व 02 चार पहिया वाहन चालकों पुलिस ने 31 हजार जुर्माना की वसूली की।