• November 20, 2025 6:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रेल फाटक बंद करने का ग्रामीणों ने किया विरोध, जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

Oct 30, 2023

सौरभ – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के दनियावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर कन्हैयागंज के पास अंडरपास बनाने के बाद फाटक को सोमवार से रेलवे ने बंद कर दिया। फाटक बंद होने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो फाटक बंद करने का विरोध जताने लगे। भीड़ नारेबाजी कर रही थी।

ग्रामीण उमेश चौधरी, नवल किशोर, उमेश प्रसाद, गोपाल प्रसाद सहित अन्य ने कहा कि रेलवे द्वारा जो अंडरपास बनाया गया है, इसमें हार्वेस्टर पार नहीं कर पायेगा। अंडरपास बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। अंडरपास बनाने में ग्रामीणों व किसानों को रेलवे ने ख्याल नहीं रखा। किसान को कटनी के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। बड़ी गाड़ी से घर निर्माण की सामग्री लाने में भी दिक्क्त होगी। कन्हैयागंज, गोपालपुर समेत आधा दर्जन गांव जाने का यह एकमात्र रास्ता था।

बीडीओ सौरभ सिन्हा व सीओ शशि कुमारी ने आक्रोशित लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया। ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए। माहौल बिगड़ न जाए इस कारण पूरे दिन चंडी व रेल पुलिस फाटक के पास मुस्तैद रही। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण फिहाल काम रोक दिया गया।