• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजगीर विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए दिए एक करोड़…

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

नोवेल कोरोनों के संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए राजगीर के जदयू विधायक रवि ज्योति ने एमएलए फंड से डीएम को एक करोड़ की राशि देने की घोषण की। विधायक ने बताया कि राशि को शहरवासियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर व अन्य दवाइयां खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। विधायक के इस प्रयास की नागरिकों के साथ दूसरे राजनेता भी प्रशंसा कर रहे हैँ। इनके पूर्व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एमपी फंड से डीएम को 5 करोड़ की राशि देने की घोषणा कर चुके हैं।