• November 20, 2025 6:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत तीन की गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Oct 15, 2023

डायमंड – 7903735887 

सारे थाना अंतर्गत कैला मोड़ के पास शनिवार को ऑटो की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका कैला गांव निवासी फूलवा देवी हैं। परिवार ने बताया कि महिला गेहूं पिसाने मील जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।

उधर, हिलसा थाना पुलिस ने भबनडीहा गांव के खंधा स्थित पानी भरे पईन से एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद की। शव की हालत देख पुलिस डूबकर मौत का अंदेशा जता रही है। थानध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।

वहीं, राजगीर थाना क्षेत्र के पिल्खी गांव के पास ऑटो पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव निसी स्व. लाल महतो के 51 वर्षीय पुत्र उमेश महतो हैं।