• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नशीली दवा खिला टोटो लूटने वाला 6 शातिर गिरफ्तार, जाने कैसे धराया…

ByReporter Pranay Raj

Oct 12, 2023

राज – 7903735887 

एकंगरसराय थाना पुलिस ने नशीली दवा खिला टोटो लूटने वाले गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट की आठ टोटो बरामद हुई। कार्रवाई हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में हुई।

बदमाशों ने पिरोजा निवासी सूरज कुमार को नशीला पदार्थ खिला, उनसे ई रिक्शा व छह हजार नगदी लूट लिया था। रिक्शा में जीपीएस लगा था। जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंची।

पकड़े गए लुटेरों में पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुईचक निवासी शंभू प्रसाद का पुत्र रजाीव कुमार, अस्थावां के अंदी गांव निवासी गनौरी राम का पुत्र चदन कुमार, बाढ़ निवासी गोपाल कुमार का पुत्र चन्न्दन कुमार, बाढ़ के हुसैनचक निवासी रामप्रीत पाासवान का पुत्र आनंद कुमार, बेढ़ना निवासी अदालत पासवान का पुत्र विक्कू पासवान और अठनावा निवासी रविद्र प्रसाद का पुत्र रवि कुमार शामिल है।

छापेमारी टीम में एकंगरसराय इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, दारोगा शिवम कुमार सुमन, सिपाही संजय कुमार, सुमंत कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार, नवल किशोर दास शामिल थे।
हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया लुटेरों ने सूरज को नशीली दवा खिला उससे 6 हजार नगदी और टोटो लूट लिया था। ई रिक्शा में जीपीएस लगा था। जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंची।