• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर शराब लूटने की मची होड़, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2023

राज – 7903735887 

शराबबंदी की हकीकत एक बार फिर से जिले में सामने आई। परवलपुर थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव के पास शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई। वहां झाड़ी में करीब तीन कार्टन शराब छिपाई गई थी। जिस पर नजर पड़ते ही शराबियों की भीड़ जमा हो गई। जिसके हाथ जितनी बोतल लगी, वह उस ले जाने लगा। भागमभागी कई बोतल शराब गिरकर नष्ट हो गई।

बताया जा रहा है कि धंधेबाज मैजिक पर लगभग 30 कार्टून इंपेरियर ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब को हरी सब्जी से ढंक कर ले जा रहा था। पकड़े जाने के भय होने पर धंधेबाजों ने पानी भरे गड्ढे में हरी सब्जी को फेंक दिया और शराब की खेप को वही झाड़ियों में छिपा दिया। सुबह घूमने वाले कुछ लोगो की नजर छिपाए गए शराब पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीण पुलिस को खबर करने के बजाए शराब लूटने में लग गए। परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें शराब लूटने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।