• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच रास्ते में खड़ी थी  मौत , जानें हादसा …

ByReporter Pranay Raj

Sep 13, 2023

राज – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के गोबरिया मोड़ के पास ओवरटेक करने क्रम में ट्रैक्टर से टकराकर मवेशी लोड पिकअप सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गई। घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि, लोड चार मवेशी जख्मी हो गए। पिकअप बक्सर से देवघर जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा निवासी श्रीभगवान के पुत्र रंजीत कुमार यादव हैं।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र पिकअप चलाने का काम करता था। बक्सर हाट से मवेशी लोड कर पवह पिकअप को ले देवघर के लिए निकला था। उसी दौरान रहुई में ट्रैक्टर से पिकअप की टक्कर हो गई। वाहन के पलट जाने से उनके पुत्र की मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो सड़क पर बड़ा गड्‌ढ़ा होने के कारण हादसा हुआ।

थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।