• November 20, 2025 6:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रोपवे लिफ्ट से गिरकर यूपी के पर्यटक जख्मी, जानें घटना का कारण…

ByReporter Pranay Raj

Sep 10, 2023

सूरज – 7903735887 

राजगीर स्थित सिंगल चेयर लिफ्ट रोपवे पर सवार यूपी के एक पर्यटक रविवार के दिन गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सिंगल चेयर लिफ्ट रोपवे टावर नंबर 9 के पास हुई। घटना का कारण सेल्फी लेना बताया जा रहा है। जख्मी यूपी के चंदौली जिला स्थित तेंदुहान निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार है। जो यूपी के चंदौली जिला के मां भवानी महिला महाविद्यालय सोगाई के बस से 26 सदस्यीय स्टूडेंट्स व टीचर की टीम के साथ राजगीर भ्रमण पर आए थे।
इस बाबत रोप वे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद रोपवे कर्मियों द्वारा जख्मी को नीचे लाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें विम्स रेफर कर दिया गया। दो घंटे के इलाज के उपरात जख्मी को होश आ गया।