• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हादसा: मिट्‌टी धंसने से तीन युवक दबा, दो की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 7, 2023

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के नदिऔना गांव में मिट्टी धंसने तीन युवक दब गए। जिसमें दो की माैत हो गई। जबकि, एक युवक को बचा लिया गया। मृतक की पहचान स्वर्गीय नेपाली मांझी के 35 वर्षीय पुत्र शुगन मांझी और कारू मांझी के 18 वर्षीय पुत्र चिंटू मांझी है। जख्मी लालू मांझी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
परिजन मुन्ना मांझी ने बताया कि गांव के तीन चार युवक नदी किनारे पशु चरा रहे थे। उसी दौरान बारिश होने लगी। तीनों बारिश से बचने के लिए गड्‌ढ़े में छिप गए। उसी दौरान मिट्टी धंसने से तीनों दब गए। घटना की भनक लगने पर ग्रामीणों ने मिट्‌टी खोद तीनों को निकाला। जिसमें दो की मौत हो गई थी। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि अवैध बालू खनन के दौरान हादसा हुआ।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मिट्टी धंसने से दो युवकों की मौत हो गई। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।