• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंसान ने नहीं जंगली जानवर ने ले ली महिला की जान, जानें मामला …

ByReporter Pranay Raj

Aug 31, 2023

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव के खंधा में गुरुवार को भाई को राखी बांधने जा रही बहन की जंगली सूअर ने जान ले ली। बहन की मौत के बाद भाई की कलाई रक्षा बंधन के दिन सूनी रह गई। मृतक मृतका पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी बिजली पासवान की पत्नी इंदू देवी है।
परिजनों ने बताया कि इंदू नूरसराय के भखरी गांव स्थित मायके, भाइयों को राखी बांधने जा रही थी। खंधा में वह बोरिंग पर पानी पीने लगी। उसी दौरान वन सूअर ने महिला पर हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। ग्रामीण महिला को इलाज के लिए समीप के निजी क्लिनिक ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। नूरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टामर्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।