• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की गई जान, एक के परिजन दुर्घटना को बता रहे हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Aug 30, 2023

राज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव में देर रात रास्ते में गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से अधेड़ की जान चली गई। मृतक मनोज यादव हैं।
परिजनों ने बताया कि अधेड़ चापाकल से पानी लाने निकले थे। उसी दौरान सालेहपुर मोड़ के पास बिजली तार टूटकर गिरा था। जिसके संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। परिजन विद्युत विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह चेरो ओपी अंतर्गत चेरो बाजार इलाके में पिकअप से कुचल कर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक राजकुमार उर्फ दारा यादव हैं। परिवार ने बताया कि भूमि विवाद में सुनियोजित तरीके से अधेड़ की हत्या की गई है। मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि पिता सुबह में समिति को दूध देने जा रहे थे। रास्ते में पिकअप खड़ा था। मौका देख वाहन उनके पिता को कुचलते हुए फरार हो गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर जांचोपरांत पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।