• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- निर्भया कांड :- महिलाओं ने अबीर गुलाल लगा ख़ुशी का किया इजहार

ByReporter Pranay Raj

Mar 20, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद महिलाओं और युवतियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है । बिहारशरीफ के बिचली खंदक पर स्थित गणेश गली मोहल्ले में महिलाओं और युवतियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा खुशी का इजहार किया । इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि देर से ही सही मगर उन चारों दरिंदे को फांसी की सजा मिली । इनलोगों को फांसी की सजा मिलने से लोगों को न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ा है । और जो भी इस तरह की हरकत करता है उन्हें सबक मिल सकेगा । इसके पूर्व हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था । उस वक्त भी हमलोगों को कभी खुशी मिली थी । और आज जब उन चारों को फांसी पर लटकाया गया तो और खुशी मिली है । इस तरह के पापियों को इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए तभी बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। इस मौके पर तेजस्विता राधा, रीना सिन्हा, दिव्या सिंधू,आशा कुमारी,नीलमा सिन्हा, पूर्णिमा सिन्हा, रीता देवी, मीना देवी, बेबिका, तूलिका, दिव्यंका सिन्हा मौजूद थी ।