• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मांगे पूरी नहीं होने पर पटना में होगा आमरण अनशन, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Aug 1, 2023

सौरभ – 7903735887 

प्रतियोगी परीक्षा में धांधली पर रोक लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के सदस्यों ने मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दारोगा-सिपाही बहाली, बीएसएससी, शिक्षक व अन्य बहाली में पारदर्शिता बहाल करने व रिक्त पदों पर वैकेंसी निकालने समेत 10 सुत्री मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिले में दो दिनों तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इससे पहले पटना में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा चुका है। हस्ताक्षर करा मांग-पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर पटना में आमरण अनशन किया जाएगा।
इस मौके पर अमरदीप कुमार, कुन्दन पटेल, रवि, दीपक पांडेय, राजनन्दिनी कुमारी, बबीता कुमारी, मनीष, मोनू, अनुज, नीतीश, धनंजय, इंद्रजीत व अन्य कार्यक्रम में शामिल थे।