• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क पर हो गया मर्डर, अलर्ट पुलिस बेखबर, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 31, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा मार्ग में रविवार की रात बदमाशों ने रॉड से सिर कूचकर अधेड़ की हत्या कर दी। आश्यचर्यजनक तो यह है कि मुहर्रम जुलूस को ले अलर्ट रहने का दावा करने वाली पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगी। मृतक सूफी नगर निवासी तारिक हुसैन का 40 वर्षीय पुत्र मो. मुन्ना है। शव मिलने के बाद मोहल्लेवासी पुलिस पहरेदारी पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामा शाम कराया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मौके से खून सना रॉड बरामद हुआ। मृतका का साला मो. राजा ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कटरापर निवासी कारू यादव के पुत्र राहुल कुमार के अलावा पांच अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया है।

राजा ने बताया कि उसके बहनोई अपने घर से खाना खाकर ससुराल पहुँचे थे और उससे बातचीत कर बाहर निकले थे। तभी कुछ देर बाद उसे मोहल्ले वालों के द्वारा पता चला कि नेहाल मस्जिद के आगे एक लाश पड़ी हुई है। वह अनजान बनकर देखने चला गया। जब शव को देखा तो पता चला कि शव उसके बहनोई की है। पास में ही लोहे का रड पड़ा हुआ था। बदमाशों के द्वारा सिर पर लोहे की रड से वार कर हत्या कर दी गई है। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध कैद हो गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।