• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में निकाला गया मुहर्रम जुलूस , सड़कों पर चौकस रहें डीएम – एसपी…..

ByReporter Pranay Raj

Jul 30, 2023

राज – 7903735887 

मुहर्रम पर्व के दूसरे दिन बिहारशरीफ में दर्जनों मोहल्ले से नौबतखाना, और ताजिया जुलूस निकाली जाती है।मगर इस बार कुछ ही मोहल्ले से ही जुलूस निकाली गयी  । इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे । वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर नजर बना कर रखा गया था ।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा स्वयं घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी नियम के अनुसार जिन लोगों ने आवेदन दिया था उन्हें जुलूस निकालने का परमिशन दिया गया है ।  नियम का उल्लंघन करने वाले या अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हिंसक झड़प के कारण अंजुमन मुफीदुल इस्लाम समेत कई संगठनों ने इस साल मोहर्रम जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया था । यही कारण है कि बिहारशरीफ में ताजिया और नौबतखाना नहीं निकाली गई।