• November 20, 2025 7:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दर्दनाक: एक साथ हो गई पिता-पुत्र की मौत, जानें कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Jul 30, 2023

सूरज – 7903735887 

मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र की एक साथ वाहन से कुचलकर मौत हो गई। घटना भागन बिगहा ओपी अंतर्गत बबूरबन्ना के समीप एनएच पर रविवार की अल सुबह हुई। मृतकों में खाजे एतवारसराय निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार और उनके 20 वर्षीय इकलौते पुत्र सन्नी कुमार शामिल हैं। दोनों की मौत से परिवार के वंश का चिराग बुझ गया। पुलिस शवों को कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

संतोष कुमार के भाई ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मॉर्निंग के लिए घर से निकले थे। तभी बबूरबन्ना सब्जी मंडी के आगे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा परिवार को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। संतोष कुमार किसानी कर पत्नी व इकलौते पुत्र का भरण पोषण कर रहे थे। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।