• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसपी से गुहार, कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों का बढ़ रहा मनोबल , जानें मामला …

ByReporter Pranay Raj

Jul 25, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना के मोहीउद्दीनपुर और नकटपुरा गांव के बीच कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा राहगीरों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मोहिउद्दीनपुर डेढ़ सौ घर की कुल 3000 आबादी वाला गांव है जहां दलित महादलित अनुसूचित जाति जनजाति के लोग रहते हैं। इस गांव के लोग जब काम करने के लिए अपने घरों से बाहर जाते हैं और लौटने के दौरान इन लोगों के साथ अक्सर छिनतई की जाती है। विरोध करने पर मारपीट भी किया जाता है।

इस घटना को लेकर बिहार थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया। बावजूद इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। थकहार कर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हम लोगों को इस समस्या से छूटकारा नहीं दिलाया गया तो डेढ़ सौ घरों के परिवार के लोगों को कहीं दूसरी जगहा बसा दिया जाए।