• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मलमास मेला जा रहे दो युवकों की हो गई मौत, जानें घटना….

ByReporter Pranay Raj

Jul 23, 2023

सूरज – 7903735887 

राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड के दीपनगर फाटक के समीप  दो युवकों का शव ट्रैक किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।  मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम लाल प्रियदर्शी के 20 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रियदर्शी जबकि एक अन्य युवक की पहचान हाजीपुर जिला के पहाड़पुर तोइ गांव निवासी चंद्रिका सहनी के 18वर्षीय पुत्र संजय कुमार सहनी के रूप में की गई है।

मृतक संजय कुमार सहनी के बारे में बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ मलमास मेला देखने राजगीर जा रहा था। पावापुरी स्टेशन रोड पर उसने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ा । परिवार के अन्य सदस्य दूसरे डब्बे में सवार हो गए जबकि मुकेश भीड़ अधिक रहने के कारण परिवार से अलग दूसरे डब्बे में सवार हो गया। ट्रेन राजगीर पहुंचने के बाद परिवार के लोग संजय की खोजबीन में जुट गए। परिवार वालों ने कई बार फोन भी किया मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उसका एक दोस्त उसे ढूंढते हुए करीब 15 किलोमीटर ट्रैक पर पैदल चलते हुए दीपनगर फाटक के पास पहुंचा तो उसके शव को रेलखंड के समीप पड़ा हुआ देखा। जबकि दूसरा युवक प्रेम प्रियदर्शी के बारे में बताया जा रहा कि वह भी मलमास मेला देखने राजगीर जा रहा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि भीड़ अत्यधिक होने के कारण ट्रेन के गेट के समीप खड़े दोनों युवक अपना बैलेंस खो दिया और नीचे गिर कर दोनों युवकों की मौत हो गई। दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार के हवाले कर दिया गया।