• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – टक्कर के बाद धू-धू कर कार खाक, जानें हादसा…

ByReporter Pranay Raj

Jul 23, 2023

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना अंतर्गत किसान कॉलेज के पास शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर की चिंगारी से कार में आग लग गई और वाहन धू-धू खाक हो गई। आगलगी का आभास होते ही किसी तरह सवार कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहें। आग की तेज लपटें और बिजली के ट्रांसफर होने के कारण स्थानीय लोगों ने आग बुझाने साहस नहीं किया। अग्निशमन दस्ता की टीम आग पर काबू पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के 2 बजे अचानक एक धमाका हुआ बाहर निकल कर देखे तो कार पर सवार तीन लोग बाहर निकल कर भाग रहे थे। इसी बीच कार में आग लग गई। अंधेरा होने के कारण कार सवार को नहीं पहचान सके।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कार का नंबर उड़ीसा का है । नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है । आग लगने वक्त कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं थे । कार पर सवार लोग कहां से आ रहे थे इसकी छानबीन नंबर के आधार पर की जा रही है।