• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गोली से जख्मी युवक की हो गई मौत, जानें घटना….

ByReporter Pranay Raj

Jul 18, 2023

राज – 7903735587 

लहेरी थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप चार दिन पूर्व बदमाशों ने युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। जख्मी सोहन कुआं निवासी नथुन यादव के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का इलाज पटना में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसकी मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घर में परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी। ब्राउन शुगर पीने व बिक्री के विवाद में युवक के दोस्तो ने घटना को अंजाम दिया था।
डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव का पटना में पोस्टमर्टम करा, उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।