• November 20, 2025 6:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला की हत्या के बाद शव ले परिजन पहुंचे थाना, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 12, 2023

सूरज – 7903735887 

करायपरसुराय थाना अंतर्गत बहौदी बिगहा गांव में बदमाशों पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। तीन जुलाई को महिला के साथ मारपीट की गई थी। इलाज के बाद महिला की मौत मंगलवार को घर में हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगें। मृतका पुतुखा देवी थीं।
परिवार ने बताया कि शराब पीने व 20 रुपया बकाया के लिए दो गांव के कुछ लोगों के बीच रोड़ेबाजी हुई थी। घटना में अन्य ग्रामीणों के साथ दासू राम की पत्नी पुतुखा देवी जख्मी हो गई थीं। जिसका इलाज पटना में कराया गया। पटना से लौटने के बाद घर में उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगें। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू की जाएगी। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।