• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दफादार से हो गई 55 हजार की लूट, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2023

सूरज- 7903735887 

चंडी थाना इलाके में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। सक्रिय बदमाश हर दिन वारदात कर रहा है। बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शुक्रवार को थानाके दफादार से 55 हजार की लूट कर ली। पीड़ित सलालुद्दीन खान हैं।

दफादार ने बताया कि जरूरी काम के लिए उन्होंने चंडी के एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी की। रुपए को थैले में रखकर वह वह ऑटो से महकार जा रहे थे। चंडी के बाबा ढाबा के पास ऑटो रुकी थी। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें थप्पड़ जड़, उनसे रुपए रखा थैला लूटकर चंडी की ओर फरार हो गया। थैला में 55 हजार रुपया था। थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी से इंकार किया।