• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की मौत के बाद दो पक्षों में चली लाठियां, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 2, 2023

राज- 7903735887 

छबिलापुर थाना क्षेत्र के ठेरा गांव के पास बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक, बोलेरो समेत फरार हो गया। आक्रोशित लोग मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर हंगामा करने लगें।

उधर, चालक बोलेरो को पुलिस अकादमी गेट के पास लगाकर फरार हो गया। इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो लोग मौके पर पहुंचकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिए। गुस्सायी भीड़ जबरन दुकानें बंद करा रही थी। उसी दौरान दुकानदारों से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से लाठियां बरसने लगी। जिससे पुलिस अकादमी का गेट रणक्षेत्र बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा शांत कराई। मृतक मेयार गांव निवासी अनिल राम का 22 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार है। मौत की खबर मिलने पर गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।