• November 20, 2025 6:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 26, 2023

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर-शेखाना में सोमवार को घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी के सामने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक संजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

बहन संगीता देवी ने बताया कि भाई से उनकी पत्नी अक्सर रुपए के लिए झगड़ा करती थी। सास भी बेटी का साथ देती थी। रुपए नहीं देने पर मारपीट करती थी। रविवार को प्रताड़ना से तंग आकर भाई घर से भाग गया । सोमवार को लौटने पर फिर से पत्नी झगड़ा करने लगी। तब पत्नी के सामने उसने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने पति को बचाने का प्रयास नहीं किया। बहन पहुंची तब भाई को फंदे पर लटकी देखी। तब युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।