• November 20, 2025 6:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लव के चक्कर में युवक की निर्मम हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Jun 24, 2023

राज – 7903735887 

लव के चक्कर में युवक की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद जहर पिला उसे मौत की नींद सुला दिया। औंगारी थाना क्षेत्र के मृतक पीर बिगहा ओपी अंतर्गत लालसी बिगहा गांव निवासी कपिल प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है। परिजनों की मानें तो युवक हिलसा के देवनगर में रिश्तेदार के घर रहता था। जहां से उसे अगवा कर लिया गया। परिजन के फर्द बयान पर हिलसा थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

चाचा अलेश कुमार बताया कि पिंटू हिलसा में रिश्तेदार के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। जहां से 22 जून को युवती के परिजनों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के बाद बदमाशों ने उसे जहर भी पिला दिया था। इसलामपुर में युवक परिवार को मिला। जख्मी का हिलसा के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों की मानें तो युवक का उसकी मौसेरी बहन से प्रेम प्रसंग था। युवती की शादी होने के बाद वह उसे भगाकर ले गया था। परिवार ने किसी तरह दोनों को खोज निकला। इसी खुन्नस में वारदात को अंजाम दिया गया।

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि परिजन ने केस का आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।