• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी से घर लौटा परिवार हैरान, हो गया था कांड…

ByReporter Pranay Raj

Jun 23, 2023

राज – 7903735887 

हिलसा थाना अंतर्गत गबड़ापर मोहल्ला में सक्रिय बदमाशों ने ताला लगे घर से नगदी-जेवर की चोरी कर ली। घटना टुनटुन रविदास के मकान में हुई। परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इधर, बदमाशों ने चहारदीवारी फांद घटना को अंजाम दे दिया।

पीड़ित ने बताया कि परिवार के साथ भांजा की शादी में शामिल होने एकंगरसराय गए थे। जहां से दोपहर में लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला खोल वह अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा था। 9 हजार नगदी, 70 हजार के जेवर व अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया घटना की जानकारी से इंकार करते हुए बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।