• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नर्क बना स्मार्ट सिटी का एक मोहल्ला, जिम्मेवार बेखबर…

ByReporter Pranay Raj

Jun 21, 2023

सूरज – 7903735887 

नगरनिगम के वार्ड संख्या 9 का मोगलकुआं-बौलीपर मोहल्ले के लोग पिछले एक सप्ताह से नर्क जीवन जी रहे हैं। घर से बाजार या फिर अन्य जगहों पर जाने के लिए नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मोहल्ले के नाले को तोड़कर उसमें जाली लगाई जा रही है। जाली लगाने के दौरान नाले को तोड़ दिया गया मगर उसकी सफाई नहीं की गई। जिस कारण मोहल्ले का जलनिकासी रुक गया है। घरों से निकलने वाला पानी अब गलियों में बहने लगा है।

मोहल्लेवासी कई बार फोन कर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद से गुहार लगा चुके हैं। मगर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। वार्ड पार्षद अमानुल्लाह उर्फ मंटू ने इसका ठिकरा ठेकेदार पर फोड़ रहे हैं। जबकि, ठेकेदार नाले की सफाई का कार्य निगम की जिम्मेवारी बता रहा है। नागरिकों की शिकायत पर नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने समस्या से निदान दिलाने का आश्वासन दिया है।