• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- चीन से लौटे इंजीनियर को लाया गया जांच के लिए अस्पताल….

ByReporter Pranay Raj

Mar 17, 2020

सूरज की रिपोर्ट- 7079013889 

चीन के क्वांसो शहर से बिहारशरीफ लौटे इंजीनियर को प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के लिए सोमवार की रात सदर अस्पताल लाया। युवक के लौटने की खबर पर प्रशासन अलर्ट थी। बस स्टैंड में युवक के उतरते ही, एंबुलेंस से अस्पताल ले आया गया। जहां कोरोना संक्रमण की जांच की गयी। युवक बिहारशरीफ का रहने वाला है। एक साल से वह चीन में रहकर ऑटो मोबाइल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर का काम कर रहा था। युवक ने खुद को फीट बताते हुए कहा कि चीन में कोरोना की महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। युवक में कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं पाए जाने पर एसडीओ के निर्देश पर चिकित्सक ने उसे घर भेज दिया गया।