• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भट्‌ठा मजदूर की लाश मिलने से सनसनी…

ByReporter Pranay Raj

Jun 14, 2023

सौरभ – 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत गौड़ापर गांव के पास रेलवे पुल के नीचे से पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर युवक की लाश बरामद की। मृतक गौड़ापर निवसी सीताराम मांझी का भट्‌ठा मजदूर पुत्र एतबारी मांझी है। परिवार ने बताया कि युवक दूसरे शहर में भट्‌ठा पर मजदूरी करता था। सोमवार को गांव लौटा था। मंगलवार की शाम घूमने निकला। जिसके बाद नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लाश मिली।

परिवार आंशका जता रहा है कि ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की जान गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।