• November 20, 2025 6:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बस मालिक के अपहृत पुत्र का सुराग नहीं, परिजन बेहाल…

ByReporter Pranay Raj

Jun 8, 2023

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी बस मालिक अंजय कुमार का 21 वर्षीय पुत्र आकर्ष कुमार पिछले 1 जून को लापता हो गया था। अगले दिन पिता ने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। 8 दिन बाद भी अपहृत का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है।

अपहृत के पिता और मां बब्ली कुमारी बताया कि पुलिस उनके बच्चे की तलाश करने में सहयोग नहीं कर रही है। 1 जून को उनका पुत्र अपने दोस्त के साथ परीक्षा देने पटना गया था। उसके बाद से वह नहीं लौटा। खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ की। जिससे कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है।सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। अनुसंधान जारी हैं। दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पटना पुलिस की मदद ली जा रही है।