• November 19, 2025 10:42 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यात्री बन करता था लूट, दूसरे जिले से हथियार संग धराया…

ByReporter Pranay Raj

Jun 7, 2023

सूरज – 7903735887

बेन थाना पुलिस ने जहानाबाद में छापेमारी कर लूटी स्कॉर्पियो व हथियार-कारतूस संग लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी विरेंद्र कुमार का पुत्र डिम्पल कुमार उर्फ कर्ण है। कार्रवाई राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में हुई।
लुटेरे के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो, वाहन कागजात, कट्‌टा, कारतूस, मिस फायर कारतूस,मोबाइल बरामद हुआ।

छापेमारी टीम में बेन थानाध्यक्ष पवन कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, जमादार सतीश कुमार सिंह समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 16 मई की रात बदमाश पटना जिला के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से एक स्कॉर्पियो भाड़ा पर लेकर बेन के नोहसा पंचायत के सरकार भवन के पास आया। जहां ने बदमाश चालक को हथियार दिखाकर स्कॉर्पियो लूट भाग निकला। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस लुटेरे तक पहुंची। अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।