• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आशियाना बचाने के लिए किया समाहरणालय का घेराव, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Jun 5, 2023

सौरभ – 7903735887 

आशियाना बचाने के लिए रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत के शिवनंदन नगर के ग्रामीणों ने सोमवार को सीपीआई पार्टी के बैनर तले समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके पूर्व श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से प्रदर्शन रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे। पार्टी के नेता शिव कुमार यादव उर्फ सरदार जी कहा कि अंचलाधिकारी द्वारा शिवनंदन नगर के ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है ।

सरकार द्वारा यहां इंदिरा आवास, नल जल योजना , बिजली की सुविधा मुहैया कराया गया है । जिस भूमि पर इंदिरा आवास का निर्माण किया गया है। उन सभी का का एनओसी प्रमाणपत्र सीओ द्वारा ही दिया गया है । कुछ दबंग लोगों के साथ रहुई अंचलाधिकारी ने सांठगांठ कर कोर्ट को गुमराह कर उनके आदेश को भ्रामक तंग तबाह किया जा रहा है। हमलोगों की यह मांग है कि प्रत्येक भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन पर आवास का निर्माण और शिवनंदन नगर के लोगों को वही बसे रहने दिया जाए।

मौके पर मोहन प्रसाद, अनिल सिंह ,विष्णुदेव पासवान ,महेंद्र ठाकुर, अमरजीत पासवान, राजकमल पासवान, विक्की पासवान ,सोनी देवी सुषमा देवी, गीता देवी, पूनम देवी और रुक्मिणी देवी मौजूद थे।