• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अवैध संबंध के विरोध पर गिरा दी लाश, बच्चे कह रहे- पिता है हत्यारा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 5, 2023

राज- 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजेएतबार सराय बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। चश्मदीद पुत्र ने बेड के नीचे छिपकर जान बचाई। घटना रविवार रात की बताई जा रही है।

मृतका का पुत्र-पुत्री व मायके के परिजन अवैध संबंध के विरोध करने पर पति पर सुपारी किलर से हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों की मानें तो मिल्कीपर गांव निवासी एक रिश्तेदार शादीशुदा महिला से पति का अवैध संबंध है। बदमाशों पर घर से ढाई लाख नगदी और जेवरात लूटने का भी परिजन आरोप लगा रहे हैं।

मृतका विनोद यादव की 37 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। घटना की जांच के लिए पटना से एफएसएल टीम बुलाया गया है।

मां को कमरे में ले जाकर मार दिया।

मृतका का 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने बताया कि रात में तीन लोग घर में घुस आया और मां को कमरे में ले जाकर उनकी पिटाई करने लगा। डर से वह बेड के नीचे छिप गया। कुछ देर के बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। बदमाशों के जाने के बाद वह कमरे में गया तो मां मृत थी।
इसी तरह पुत्री पूनम ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके पिता ने मां की हत्या करा दी। पिता छत्तीसगढ़ में काम करते हैं। वह अक्सर मां की हत्या कराने की धमकी देते थे। घटना के समय वह अपने ननिहाल नूरसराय के चंडासी गांव में थी।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। अवैध संबंध से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पटना से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव से बदबू आ रही थी। जिससे प्रतीत होता है कि एक दिन पहले हत्याकांड को अंजाम दिया गया।