• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस-प्रशासन लिखी बोलेरो सवार 4 गिरफ्तार, जानें कार्रवाई….

ByReporter Pranay Raj

May 24, 2023

राज- 7903735887 

पुलिस-प्रशासन लिखी बोलेरो सवार चार युवकों को बिंद थाना पुलिस गिरफ्तार कर ली। सवारों के पास से एक कट्‌टा व दो कारतूस मिला। बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से आया था। जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई की। दो बदमाश वाहन से कूदकर भाग निकला। जबकि, चार को पुलिस घेराबंदी कर गिरफ्तार कर ली।

गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रंजीत राम का पुत्र कौशल कुमार, बेलछी के मुनसीपैन निवासी विष्णु देव केवट का पुत्र जितेंद्र कुमार, सकसोहरा के दुर्जनचक निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार और बिंद के अमावां गांव निवासी शंकर कुमार का पुत्र आकाश कुमार शामिल है।

सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोामनी ने बताया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई। पुलिस को देख दो सवार वाहन से कूदकर फरार हो गया। जबकि, घेराबंदी कर पुलिस चार सवारों को पकड़ ली। उनके पास से कट्‌टा व कारतूस बरामद हुआ। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।