• November 20, 2025 6:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हार्डवेयर दुकान में छापेमारी के बाद पुलिस रह गयी दंग , मिला …

ByReporter Pranay Raj

May 23, 2023

राज- 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत जिला परिषद मार्केट के हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस टीम ने ब्रांडेड कंपनी के नकली प्लास्टिक पाइप-टंकी बिक्री किए जाने का खुलासा किया।

कंपनी के लीगल अधिकारी तोतन चक्रवर्ती ने बताया कि कार्रवाई बप्पा हार्डवेयर समिति की तीन दुकानों में हुई। जहां से आशीर्वाद और सुप्रीमो कंपनी का नकली उत्पाद बरामद हुआ। मौके से पुलिस  दुकानदार को गिरफ्तार कर ली। कंपनी के अधिकारी की सूचना पर एसपी ने कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया था।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद अम्बेर शेखाना स्थित एक गोदाम में भी छापेमारी की गई। हालांकि, यहां से नकली उत्पाद नहीं मिला। इसलिए टीम को घंटो माथापच्ची के बाद बेरंग वापस लौटना पड़ा | छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे।