• November 20, 2025 6:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब बंदी : दिन के उजाले में चुलाई में शराब चुलाई , जानें इलाका…

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2023

राज- 7903735887 

पुलिस की सख्ती के बाद भी जिले के कुछ इलाके में धड़ल्ले से शराब निर्माण हो रहा है। ताजा मामला चंडी थाना अंतर्गत लक्ष्मी बिगहा का सामने आया है। जहां दिन के उजाले में सुनसान इलाके में धंधेबाज द्वारा शराब चुलाई की जा रही है। शराब निर्माण का वीडियो इलाके में तेजी वायरल हो रहा है।
शराब चुलाने का वायरल वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी का बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शराब चुलाने का वायरल वीडियो संज्ञान में है। पुलिस धंधेबाज गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।