• November 20, 2025 6:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की मिली अधजली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2023

सौरभ – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर पावर ग्रिड के पास से एक युवक की अधजली लाश बरामद की। मृतक गोलापुर गांव निवासी वृजनंदन प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है।
परिजन व पुलिस लू से मौत की आशंका जता रहे हैं। शव से बदबू आ रही थी। इस कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में चयन नहीं होने के कारण युवक मानसिक रोगी हो गया था। दो दिन पहले वह घर से निकला। जिसके बाद लापता हो गया। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली। अंदेशा है कि लू से युवक की मौत हो गई। तेज धूप के कारण शरीर की चमड़ी झुलस चुकी थी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव देखने से लू से मौत होना प्रतीत हो रहा है। तेज धूप के कारण चमड़ी झुलस गई थी।