• November 20, 2025 6:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी के जेवर खरीदार संग 6 गिरफ्तार, जानें राजगीर पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 18, 2023

राज – 7903735887 

राजगीर डीएसपी के अगुवाई में छापेमारी कर थाना पुलिस चोरी के दो जेवर खरीदार दुकानदार समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर ली।
गिरफतार बदमाशों में सिलाव के करियन्ना गांव निवासी तनिक मालाकार का पुत्र पिंटू कुमार, चंदन ज्वेलर्स का संचालक तुलसी गली निवासी मंगलजीत कुमार का पुत्र संजीव कुमार समेत चार नाबालिग शामिल हैं।
बदमाशों व दो जेवर दुकान से चोरी का मोबाइल, लैपटॉप, कैमर, आलमीरा की चाबी, सोने-चांदी का जेवर, चांदी का कटोरा, बाइक, मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, दारोगा आलोक कुमार, राजकुमार चौधरी, अपूर्वा सिंह, जमादार दिलीप कुमार दीपक समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
मोबाइल ने बताया बदमाशों का पता
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बेलौर में बदमाशों ने 22 अप्रैल की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित केतन सौरभ ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी।
बदमाश मोबाइल भी चोरी कर ले गया था। तकनीक का इस्तेमाल कर टीम चार बदमाशों को गिरफ्तार की। जिनकी निशानदेही पर लाडली ज्वेलर्स के संचालक पुत्र और चंदन ज्वेलर्स के संचालक को गिरफ्तार किया गया। दुकानदारों ने चोरी के सोने-चांदी के जेवर खरीदी थी। कुछ जेवरों को बरामद कर लिया गया।