• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सैर करने निकले बुजुर्ग की घर लौटी लाश, जानें कैसे गई जान

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2023

सूरज- 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की शाम सैर करने निकले बुजुर्ग की ट्रक के टक्कर से जान चली गई। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के सिंथू गांव निवासी स्व .किशुन महतो के 70 वर्षीय पुत्र कामेश्वर महतो है। बुजुर्ग कई वर्षों से चण्डी में मनीष कुमार के यहाँ रहकर काम करते थे।

मनीष कुमार ने बताया कि कामेश्वर महतो उनके घर मे रहकर काम करते थे। बीती शाम चण्डी बाजार गए थे। जहां ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद इस बात की सूचना उनके परिजन एवं स्थानीय पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ के मौके से फरार हो गया है। ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है। वाहन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।