• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर के बजाय डॉक्टर-सिपाही समेत पांच पहुंच गए लाल कोठी, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

May 11, 2023

सूरज- 7903735887 

घर पहुंचने के बजाय डॉक्टर-सिपाही समेत पांच लोग लाल कोठी पहुंच गए। दरअसल, झारखंड से शराब पार्टी कर कार सवार कई थाना की सीमा से गुजरकर राजगीर पहुंच गए। जहां राजगीर पुलिस सभी कार सवारों को गिरफ्तार कर ली। कार में एक बोतल शराब थी। वहीं, पांच में चार सवार नशे में थे।
गिरफ्तार लोगों में दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी-नगमा निवासी सुभाष राम का पुत्र गया जिला में तैनात आरक्षी अनीष कुमार उर्फ ऋषिकेश कानितकर, राजगीर के ठाकुर स्थान निवासी छोटे लाल राजवंशी का आरएमपी पुत्र अजय कुमार, छबिलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी विजय प्रसाद का पुत्र रवि कुमार, कुंडपर निवासी सचिदानंद प्रसाद का पुत्र सोनू उर्फ अनिरूद्ध कुमार और राजगीर के कुंडपर निवासी कामेश्वर प्रसाद का होटल मालिक पुत्र राजकुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बिना नंबर की हुडई कार आई। कार की तलाशी लेने पर उससे झारखंड निर्मित एक बोतल शराब बरामद हुई। जिसके बाद पांच कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में चार सवार नशे में पाए गए।