• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बड़े भाई को चाकू मारने के बाद लाठी से पीट छोटे भाई की हत्या

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2023

राज- 7903735887 

मानपुर थाना क्षेत्र के गोनवापर गांव में रविवार की देर शाम मामूली विवाद में छोटे ने बड़े भाई दामोदर राउत को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। जिससे आक्रोशित हो परिजनों ने लाठी से पीट-पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक केदार राउत का 40 वर्षीय पुत्र योगेंद्र राउत उर्फ मटखाना है।
ग्रामीणों की मानें तो दोनों भाइयों के बीच मामूली विवाद में आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद छोटे ने बड़े भाई को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। रिश्तेदार जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इधर, जख्मी के परिजनों ने लाठी से पीट-पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले लौटा था। मामूली विवाद में उसने चाकू से बड़े भाई को जख्मी कर दिया। इसके बाद परिवार ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जांचाेपरांत घटना का सही कारण सामने आएगा।