• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्चों के सामने जहर खा महिला ने दे दी जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2023

सौरभ – 7903735887

औंगारी थाना क्षेत्र के पीरबिगहा ओपी रायकरण बीघा गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर के महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली मृतका राजेश प्रसाद की 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है। मृतका की मां सरोज देवी ने बताया कि 15 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही उसका दामाद बार-बार मारपीट और प्रताड़ित किया करता था।

3 दिन पूर्व में नशे में पति ने धारदार हथियार से उसकी हत्या करने का प्रयास किया । जिसके बाद उसने मोबाइल पर अपनी मां से पति की प्रताड़ना की शिकायत की थी । पर मायके वाले समझा-बुझाकर रहने को कहा।

सोमवार को गुस्से में आकर अपने दोनों बच्चों के संग बाजार से जहर लाकर बच्चों के सामने ही जहर खा ली । हालत बिगड़ने पर बच्चों ने इसकी सूचना नाना – नानी को दी । जिसके बाद आनन-फानन में मायके वाले पहुंचकर उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। औंगारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के मां द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।