• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ज्वेलरी व्यवसायी के घर लाखों की चोरी, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2023

सूरज – 7903735887 

शहरी इलाके में चोरी की घटना रुकने के बजाय बढ़ती जा रही है। ताजा घटना बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज मोहल्ले में शनिवार की रात हुई। जहां बदमाशों ने ताला तोड़ ज्वेलरी व्यवसायी के घर से तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया। घटना चुन्नू कुमार वर्मा के घर में हुई। परिवार के लोग श्राद्धकर्म में शामिल होने दिल्ली गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

चुन्नू कुमार वर्मा बिहारशरीफ प्रखंड के महमदपुर में ज्वेलर्स का दुकान चलाते हैं। चुन्नू वर्मा के साले की मौत दिल्ली में ट्रेन से कटकर 15 दिन पूर्व हो गया था। इसी सिलसिले में परिवार कमरे में ताला लगा कर श्राद्ध कर्म के लिए दिल्ली गया हुआ है। भाई मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हर दिन उनकी मां और बेटी घर में सोने आती थी लेकिन शनिवार को किसी कारणवश वे लोग सोने नहीं आए। रविवार की देर शाम पड़ोसियों के द्वारा उल्लू को सूचना मिली कि उनके भाई के कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब आकर देखा तो बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर प्रवेश चढ़ आए और कमरे का ताला तोड़ अलमीरा में रखे नगद एवं जेवरात सहित एक टीवी की चोरी कर ली गई। करीब तीन लाख की संपत्ति अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी कर ली गई। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार के आने के बाद ही चोरी की गई संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा।