• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धू-धू कर जल गई लग्जरी कार, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 27, 2023

सूरज- 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के घरियारी गांव में बुधवार की रात घर के बाहर लगी लग्जरी कार धू-धू कर जल गई। आग की तेज लपटें व धुआं निकलने पर ग्रामीणों की नींद खुली। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक नेक्सा कार जलकर खाक हो गई।
वाहन मालिक रामचंद्र महतो ने बताया कि वाहन दूसरे शहर से चलकर आई थी। रात में एकाएक उसमें आग लग गई। अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट से घटना हुई। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। शॉर्ट सर्किट से घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।