• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यमराज ने नहीं दिया भांजा की शादी में शामिल होने का मौका, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 27, 2023

राज- 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास बुधवार की देर शाम हाइवा से कुचलकर बाइक सवार व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक नूरसराय के दयानगर निवासी ईश्वरचंद राम के 42 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार हैं। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जिसे पुलिस जब्त कर ली।
परिजनों ने बताया कि व्यवसाई शाम में बाइक पर सवार हो नूरसराय से रामचंद्रपुर जाने निकले। उसी दौरान बाजार समिति के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर हाइवा उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। 30 को वह भांजा की शादी में शामिल होने के लिए गया जिला के बेला गांव जाने वाले थे। मौत की खबर से बहन के घर भी शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि हाइवा जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।